भारतीय सीमा मे लूट खसोट पर रोक के लिए नेपाली पुलिस ने किया बैठक

भारतीय सीमा मे लूट खसोट पर रोक के लिए नेपाली पुलिस ने किया बैठक

सोनौली कस्टम और पुलिस ने नेपाल पुलिस को दिलाया विश्वास नही होने पायेगा नेपालीयो के साथ लूट खसोट-
आईएन न्यूज ब्यूरो सोनौली बार्डर/महाराजगंज
हिन्दु धर्म मे लोग शरदीय नवरात्र दीपावाली छ्ठ पर्व को बडे ही धूम धाम से मनाया जाता है । खास कर पडोसी राष्ट्र नेपाल मे इन त्योहारो को सबसे बडे पर्व के रुप मे मनाते है । पर्व को मनाने के लिए भारत के विभिन्न प्रदेशो मे रहने वाले नेपाली कोई एक बर्ष तो कोई दो वर्ष बाद परिवार के साथ अपने वतन लौटते है । इनके पास खाने पकाने के बर्तन से लेकर कपडे बाक्स और विस्तर भी होता है । भारत से नेपाल जा रहे नेपाली नागरिको को पुलिस कस्टम समेत रिक्सा चालक सभी इनसे लूट खसोट छीना झपटी मे लगे रहते है ।चन्द लोगो के इस हरकत से पूरा भारत बदनाम होता है । पुलिस कस्टम के इस लूट खसोट को रोकने के लिए शुक्रवार की सुवह सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा मे स्थित बेलहिया इलाका प्रहरी कार्यालय पर एक बैठक सम्पन्न हुआ । जिसमे भारतीय सीमा सोनौली चौकी के प्रभारी राज प्रकाश सिह लैन्ड कस्टम सोनौली के इन्सपेक्टर राजेश मिश्रा तथा नेपाल की तरफ से जिल्ला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही के प्रहरी नायव उपरीक्षक (डिएसपी) बेल बहादुर पाण्डे ने कहा कि बेलहियामा मे हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा और सीमावर्ती क्षेत्र मे किसी तरह की शिकायत मिला तो कड़ी कार्यवाही किया जायेगा । उन्होने यह भी कहा कि दोनो देशो के लोगो को मिलकर महान पर्व मनाना चहिए ।
इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया के प्रहरी प्रमुख अभय विक्रम शाह सशस्त्र प्रहरी बल सुरक्षा डण्डा भैरहवा प्रहरी निरीक्षक तुल्सीराम पाण्डे आदि ने अपने विचार प्रकट किया । बैठक मे नेपाल भारत मैत्री समाज के अध्यक्ष डा० शान्त कुमार शर्मा, नेपाल भारत मैत्री संघ बेलहिया के अध्यक्ष श्री चन्द गुप्ता, देवेन्द्र सिह राठौर,माधव शर्म , सुरेन्द्र क्षेत्री सहित कई समाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे अपने विचार प्रकट करते हुए धन उगाही पर किसी भी दशा मे रोक लगाने की पुरजोर मांग किया ।
अंत मे भारतीय सीमा के अधिकारियो ने अश्वस्त किया कि शिकायत नही मिलेगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे