मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुआ मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठा

मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुआ मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठा

मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुआ मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठा

शक्ति धाम मे महाश्रंगार देख अभिभूत हुए भक्त

संवाददाता-विजय चौरासिया

आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली::नौतनवा स्थित श्री शक्ति धाम मे शनिवार को श्री खाटू श्याम,श्री सालासर हनुमान और श्री राणी सती दादी माँ के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंत्रोच्चार और विधिविधान से संपन्न हुआ। मंदिर मे पांचवें  दिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्तियों का श्रृंगार किया गया जो दर्हीशनीय रहा। आरती हुई और छप्पन भोग और शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं का मंदिर मे तांता लगा रहा।  पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह भी शक्ति धाम पहुंचे और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे हिस्सा लिये। श्री श्याम बाबा की पावन जोत का दर्शन,भाव भरी भजनों की रसमाई फुहार,भाव नृत्य और झांकी ने श्याम भक्त नाचने गाने पर मजबूर हुए।

शाम को पूर्व विधान परिषद् के अध्यक्ष गणेश शंकर पाण्डेय ने भी भजन संध्या मे शामिल हुए।

मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुआ मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठाइसी क्रम में विधायक अमन मणि त्रिपाठी,श्याम नारायण तिवारी (पूर्व मंत्री),डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी,चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान,सोनौली प्रतिनिधि चेयरमैन सुधीर त्रिपाठी भी प्रभु की भक्ति व खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पावन ज्योति के दर्शन करने श्री श्याम शक्ति धाम पहुचे।सभी आगंतुकों ने श्री खाटू नरेश के चरणों मे शीश झुका आशिर्वाद लिया और भाव भरे भजनों के रसमयी फुहार का आनन्द उठाया ।

मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुआ मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठाइस अवसर पर श्री श्याम मित्र मण्डल समिति नौतनवा ने अमन मणि त्रिपाठी,श्याम नारायण तिवारी व डॉ0 अजीत मणि त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेन्द्र यादव को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की मधुर बेला पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुआ मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठाभजनामृत रस,भावनृत्य एवं झांकी का दीपक एण्ड ग्रुप गो0 ने इतना सजीव प्रदर्शन किया जिससे कार्यक्रम की भब्यता और भी बढ़ गई,सभी भक्त रात भर भजनामृत का रसपान करते रहे।भजन कार्यक्रम के दौरान जब राजेश गोयल “रिंकू, सिंगर का कार्यक्रम अपने पूरे सबाब पर चल रहा था तभी कार्यक्रम को ब्रेक देते हुए रिंकू जी ने अपने सम्मानित भाव /शब्दो से कि “नौतनवा नगर के प्रथम नागरिक, सबके दिलों में बसने वाले व अपने सेवा भाव से इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान का हम अपने प्रभू की इच्छानुसार मंच के माध्यम से उनका स्वागत करते है और इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मण्डल समिति नौतनवा द्वारा स्मृति चिंन्ह देकर श्री खान को सम्मानित किया जाता है

भैरहवा नेपाल से 200 की संख्या मे भैरहवा श्याम मण्डल का दल पैदल दस किलोमीटर की निशान यात्रा कर श्री शक्ति धाम मंदिर आया जहा इस का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार बेरीवाल, राजकुमार जोशी, अशोक जोशी, प्रमोद चोखानी, अनिल चोखानी, राम स्वरूप गर्ग,किशन लाल अग्रवाल,गौतम जोशी,सत्य नारायण अग्रवाल,पवन बेरीवाल,अशोक जोशी,अनिल अग्रवाल,दिनेश खेतान,अनिल तुलसियान,शिव टिबड़ेवाल, मनोज दोचानिया,विवेक चोखानी,अजय अग्रवाल,अजय जोशी,संजय तुलस्यान सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।मंत्रोच्चार और विधिविधान से हुआ मूर्तियों का प्राणप्रतिष्ठा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे