उपचुनाव:गोरखपुर से प्रवीण कुमार निषाद तथा फूलपुर से नागेंद्र प्रताप सिंह सपा प्रत्याशी घोषित
उपचुनाव: गोरखपुर से प्रवीण कुमार निषाद तथा फूलपुर से नागेंद्र प्रताप सिंह सपा प्रत्याशी घोषित
आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ: यूपी में होने जा रहे गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बता दें कि गोरखपुर संसदीय सीट पर सपा ने इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद तथा फूलपुर सीट पर नागेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।
सपा सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को प्रत्याशी बनाया है। उन्होने बताया कि सपा को पीस पार्टी और निषाद पार्टी का समर्थन प्राप्त है। अखिलेश यादव ने पीस पार्टी और निषाद पार्टी का समर्थन मिलने पर धन्यवाद दिया। माना जा रहा है कि गोरखपुर उपचुनाव के लिए अखिलेश ने नई रणनीति बनाई है।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने इस सीट से डॉक्टर सुरहिता करीम को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। उपचुनाव के लिए गत 13 फरवरी से नामांकन शुरू हो गया है। नांमाकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 20 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को की जाएगी तथा 23 फरवरी नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस सीट के लिए मतदान आगामी 11 मार्च को होगा।