CM योगी ने अपराधियों को दी खुलेआम चेतावनी, कहा- पुलिस पर गोली चलाई तो खैर नहीं
आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराधियों की धर पकड़ तेज हो गई है। लगातार यूपी पुलिस कुख्यात बदमाशोें के एनकाउंटर कर रही है या फिर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। जिसके चलते सीएम योगी ने अपराधियों को खुलेआम चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।
सीएम की चुनौती का ही असर है कि कि राज्य में बदमाश हाथों में माफी का तख्ती लिये घूम रहे हैं और पुलिस से माफी की गुहार लगा रहे हैं। बीते महीनों यूपी में सैकड़ों एनकाउंटर हुए हैं। साथ ही पुलिस ने कई खूंखार अपराधियों के मौत के घाट उतारा है।
अपराधियों को पुलिस का अब इतना डर है कि वह जेल से बाहर नहीं आना चाहते। लखनऊ में एक दारोगा पर गोली चलाने वाला और कई हत्यायों का आरोपी अंशु दीक्षित अब जेल में ही रहना चाहता है। यही हाल सलीम और सोहराब का है। जिसके नाम से ही कभी लखनऊ कांपने लगता था। वो अब जेल से बाहर नहीं आना चाहते।