सिसवा में ट्रेन से कट़कर रेलवे गेटमैन की मौत
संवाददाता-प्रदीप गौड
आई एन न्यूज ब्यूरो निचलौल। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सबयां अहिरौली स्थित गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के सिसवा रेलवे स्टेशन अंतर्गत पड़ने वाले गेट संख्या 29 एसी पर तैनात गेटमैन पिंकू कुमार(30) की मंगलवार की भोर में डाउन सवारी गाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ड्यूटी कर रहे पेट्रोलमैनों ने घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक व पीडब्ल्यू आई को दिया। जिसके बाद करीब साढ़े चार घंटे तक ट्रेनों के संचालन को ठप कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
बिहार प्रांत के नालंदा जनपद के खोदा थानाक्षेत्र के जैतिया गांव निवासी पिंकू कुमार(30) विगत तीन वर्षों पूर्व गरली रमगढ़वां हाल्ट स्टेशन अंतर्गत पड़ने वाले समपार फाटक संख्या 29 एसी पर गेटमैन के रूप में तैनात हुए थे। मंगलवार की प्रातः करीब चार बजे समपार फाटक संख्या 30 बीटू से 29 एसी की ओर पेट्रोलिंग करते हुए लौट रहे पेट्रोलमैन सुमित कुमार व पिंटू कुमार ने समपार फाटक संख्या 29 एसी से डेढ़ सौ मीटर पहले ही रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव मिला। अंधेरा होने के कारण टॉर्च की रोशनी से कुछ स्पष्ट न होने के कारण दोनों पेट्रोलमैन घटना की जानकारी देने के लिए समपार फाटक संख्या पर तैनात गेटमैन पिंकू कुमार के पास पहुंचे। लेकिन मौके पर पिंकू कुमार को न पाकर उन्होंने घटना की सूचना तुरंत स्टेशन अधीक्षक सिसवा धर्मवीर कुमार व पीडब्ल्यू आई निर्मल कुमार को दिया। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने शव की पहचान गेटमैन पिंकू कुमार के रूप में किया। इसके बाद घटना की सूचना रेल कर्मचारियों ने स्थानीय कोठीभार थाने सहित आरपीएफ पोस्ट कप्तानगंज को दिया। स्टेशन अधीक्षक धर्मवीर कुमार ने बताया कि प्रातः 3 बजकर 50 मिनट पर डाउन सवारी गाड़ी संख्या 55074 को खड्डा जाने के लिए छोड़ा गया था। जिसे गेटमैन पिंकू ने अटेंड किया। संभवत पिंकू इसी गाड़ी के चपेट में आ गया होगा। मामले में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि गेटमैन की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।