पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 घायल समेत 4 बदमाश गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के धौलाना रोड का है। यहां एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों की कार अचानक दीवार से टकरा गई। बदमाश कार से निकलकर जंगल की तरफ भागने लगे तो पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। इस दौरान 3 बदमाश घायल हो गए।
पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश मोनू, टिंकल पर 15-15 हजार रूपए का ईनाम भी है। पुलिस इनकी काफी समय से तलाश कर रही थी।