आज श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो
आई एन न्यूज अमृतसर: कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के अमृतसर दौरे को लेकर आज कैनेडियन सुरक्षा दल ने पंजाब पुलिस के साथ एयरपोर्ट से श्री हरिमंदिर साहिब के रूट पर दौड़ते हुए रिहर्सल की व श्री हरिमंदिर साहिब से रेस कोर्स रोड होते हुए ताज स्वर्णा जाने के रूट का जायजा लिया । सुरक्षा में 2500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं और शहर के चप्पे-चप्पे पर तीखी नजर रखी जा रही है।
कनाडा दूतावास की गाडिय़ों के साथ जिला पुलिस की गाडिय़ों का एक लम्बा काफिला एयरपोर्ट से श्री हरिमंदिर साहिब से होते हुए ताज स्वर्णा होटल पहुंचा। काफिले ने 20 कि.मी. के करीब सफर तय कर जिला पुलिस द्वारा बिछाए गए सुरक्षा चक्र का जायजा लिया। कनाडा के प्रधानमंत्री सुबह 10.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4 घंटे अमृतसर में रहने के उपरांत 2.30 बजे के करीब ताज स्वर्णा से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जहां जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं वहीं भारत की सुरक्षा एजैंसियां व खुफिया तंत्र पूरी तरह से चौकसी रखे हुए है।
अमृतसर में कब व कहां जाएंगे जस्टिन ट्रूडो ?
*10.30 बजे कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो का जहाज श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर लैंड होगा।
*11 बजे जस्टिन ट्रूडो कनाडा दूतावास व जिला पुलिस की गाडिय़ों के एक लम्बे काफिले के साथ श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचेंगे।
*11.30 बजे श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के उपरांत जस्टिन ट्रूडो परिवार के साथ लंगर हाल में जाएंगे जहां संभावित लंगर की सेवा करेंगे।
*12.00 बजे जस्टिन ट्रूडो श्री हरिमंदिर साहिब में बने पार्टीशन म्यूजियम को देखेंगे।
*12.30 बजे जस्टिन ट्रूडो लंगर हाल में सेवा करने के उपरांत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सूचना केंद्र में जाएंगे, जहां एस.जी.पी.सी. द्वारा जस्टिन ट्रूडो के सम्मान में विशेष प्रोग्राम रखा गया है।
*1.00 बजे जस्टिन ट्रूडो श्री हरिमंदिर साहिब से सुरक्षा काफिले के साथ रेस कोर्स रोड से होते हुए होटल ताज स्वर्णा पहुंचेंगे, जहां वह हलका चाय-नाश्ता कर पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ विशेष बैठक करेंगे।
*2.00 बजे कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ होटल ताज स्वर्णा से वापस श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
डी.जी.पी. इंटैलीजैंस की देख-रेख में किए गए सुरक्षा प्रबंध
जस्टिन ट्रूडो के सुरक्षा प्रबंध डी.जी.पी. इंटैलीजैंस दिनकर गुप्ता की देख-रेख में किए गए हैं। आज उन्होंने जहां सभी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया, वहीं उन्होंने एयरपोर्ट से श्री हरिमंदिर साहिब तक पहुंचने के रास्ते पर हुई फुल रिहर्सल भी अपनी देख-रेख में करवाई।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की तैयारियां मुकम्मल
श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के स्वागत एवं सम्मान के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। शिरोमणि कमेटी कार्यालय के अध्यक्ष गोङ्क्षबद सिंह लौंगोवाल ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री की आमद को लेकर विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा लगाई गई है। उन्होंने कहा कि बेशक कनाडा के प्रधानमंत्री की आमद पर सुरक्षा ेके पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, मगर उस दौरान श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में मौजूद संगत को किसी तरह की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी।
श्री हरिमंदिर साहिब का गलियारा लिया सुरक्षा घेरे में
जिला पुलिस द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब का गलियारा पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है, जहां स्पैशल फोर्स के अतिरिक्त ब्लैक कैट कमांडो भी तैनात किए गए हैं, जो हर तरह की घटना से निपटने में सक्षम हैं। हाल बाजार से श्री हरिमंदिर साहिब के गलियारे को जिला पुलिस द्वारा इस तरह सील किया गया है कि उसके क्रॉस रास्तों से भी कोई व्यक्ति कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के माथा टेक कर वापस लौटने तक अंदर दाखिल नहीं हो पाएगा।