चेयरमैन गुड्डू खान के निरीक्षण के वक्त कहां थे नौतनवा के ईओ साहब?
चेयरमैन गुड्डू खान के निरीक्षण के वक्त कहां थे नौतनवा के ईओ साहब?
आई एन न्यूज नौतनवा:नौतनवा के चेयरमैन गुड्डू खान ने बुधवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय का औच़क निरीक्षण किया। चेयर मैन प्रतिनिधि द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर और शोसल मीड़िया यह कहा गया कि तीन बाबू लेवल के कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुए कारण बताओ या स्पष्टीकरण नोट़िस जारी कर दिया।
चेयर मैन गुड्डू खान की यह कार्यवाई निश्चित रुप से सराहनीय है।
मगर यहां सवाल यह उठ़ रहा है कि नपा प्रशासन के ईओ साहब को यह ख़ामी नज़र क्यों नहीं आयी? वह कहां थे?
जिले की पांच जगहों के चार्ज से जैसे तैसे नपा नौतनवा का चार्ज मिला है। प्रशासनिक अधिकारी हैं! फिर उनको नपा कर्मियों के बिन बताये गायब रहने की सूचना क्यों नहीं मिली। या फिर वो भी किसी आवश्यक कार्य से छुट्टी पर हैं। किसी मीड़िया में यह खब़र भी नहीं आयी कि ईओ साहब छुट्टी पर हैं।
नपा की हाजिरी या उपस्थिति रजिस्टर पर अभी हाल ही में फर्जी हस्ताक्षर की बात सामने आ चुकी है। उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर से शिकायत भी हुई है।
ऐसे में चेयर मैन द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों पकड़ लिये जाना, ईओ की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल है।
क्योंकि ईओ भी नपा कर्मी हैं ,और सबसे जिम्मेदार कर्मी हैं। ऐसे में चेयरमैन को फाल्ट़ पकड़ में आ गयी। ईओ को क्यों नहीं ? ,,या फिर इसे भी ख़बर छपाऊ स्टंट माना जाए? सवाल किया ही न जाय? ,,
इंड़ोनेपाल न्यूज वेबपोर्टल सवाल करेगा, और ईओ साहब के जवाब की प्रतिक्षा है।
,फिलहाल चेयरमैन गुड्डू खान का “वेल जाब” !