नौतनवा: रेल प्रशासन ने जारी किया रेलवे स्ट़ेशन रोड़ की दुकानों को हट़ाने का नोट़िस

नौतनवा: रेल प्रशासन ने जारी किया रेलवे स्ट़ेशन रोड़ की दुकानों को हट़ाने का नोट़िस

नौतनवा: रेल प्रशासन ने जारी किया रेलवे स्ट़ेशन रोड़ की दुकानों को हट़ाने का नोट़िस

नौतनवा: रेल प्रशासन ने जारी किया रेलवे स्ट़ेशन रोड़ की दुकानों को हट़ाने का नोट़िस

नौतनवा: रेल प्रशासन ने जारी किया रेलवे स्ट़ेशन रोड़ की दुकानों को हट़ाने का नोट़िसआईएनन्यूज, नौतनवा:

नौतनवां रेलवे स्टेशन रोड की पटरियों पर स्थित दुकानदारों का वर्षों से चल रहा चर्चित विवाद बुधवार को फिर गहरा गया। रेलवे प्रशासन ने दुकानदारों नोटिस जारी कर एक माह में दुकाने हट़ा लेने की चेतावनी दी है।
रेलवे द्वारा जारी नोट़िस में शंकरलाल, सुशीला देवी, मिरगेन्द्र गुप्ता, राधेश्याम, फूलचंद, कंचन, दशरथ, इंदिरा देवी, रामविलास व सुरेंद्र पाठक के नाम शामिल हैं। जिन्हें दुकान हट़ाना है।
बतादें कि रेलवे प्रशासन व दुकानदारों के बीच वर्षों से यह विवाद चल रहा है। कई बार विवाद भी हुए हैं। दुकानदारों ने रेलवे प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए धरना व आमरण अनशन तक भी किये हैं। मामला न्यायालय में लंबित तक बताया जा रहा है। रेलवे की इस नोट़िस से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि वे रेलवे प्रशासन दुकानदारों की जीविका छ़ीनने की जुगत में है। वहीं दूसरी तरफ रेल प्रशासन का कहना है कि रेलवे की संपत्ति पर दुकानदारों ने अवैध रुप से दुकाने रखी हैं। जिन्हें हट़ाया जायेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे