नाबालिगा से सैक्स करने पर सिंगापुर में 3 भारतीयों को जेल
सिंगापुर: यहां एक नाबालिगा के साथ सैक्स करने के आरोप में 3 भारतीयों को कैद की सजा सुनाई गई है। मामला 2016 का है और उस वक्त नाबालिग लड़की की उम्र 13 साल थी।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि गिल गुरजंत सिंह और सुरजीत सिंह को 15-15 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं जुगराज सिंह को 8 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में 14 साल से कम आयु की लड़की से सहमति से यौन संबंध बनाने के दोषियों को 20 साल तक की कैद और जुर्माना या फिर बेंत की सजा सुनाई जा सकती है।
इस घिनौने काम को अंजाम देने वाले तीनों भारतीय मजदूर हैं। उपलोक अभियोजक जेसिन्था विजयारत्नम के अनुसार, तीनों भारतीयों की पीड़ित से मुलाकात मई, 2016 में ‘लिटिल इंडिया’ में हुई थी, जहां वह अपने दोस्तों के साथ आई थी।(एजेंसी)