घोट़ालेबाजों से यूपी में निवेश करा रही योगी सरकार: अखिलेश
घोट़ालेबाजों से यूपी में निवेश करा रही योगी सरकार: अखिलेश
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क ;
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश पर उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इनवेसटर्स
समिट के माधम से उ०प्र० की जनता को जो सुनहरा सपना दिखाने का प्रयास किया है। यह प्रदेश की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है।
गुरुवार को सपा के पूर्व सासंद महराजगंज कुवंर अखिलेश सिंह अपने नौतनवा स्थित आवास पर पत्रकारो से बातचीत में उन्होने कहां कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट के सूची में पहला नाम अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी का है। जिन्होंने 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए कहा है।
यह वही अडानी है जिनकी कम्पनी ने वर्ष २००० में हुए शेयर घोटाले में नेशनल स्टाक एक्सचेंज में दस नवम्बर 1999-2000 को शेयर का मुल्य 621 रुपये था उसे 10 दिसम्बर 1999 को 1271 रुपये कर दिया। जब कि शेयरों को क्रास डील करके केतन परीक के कंपनियो को बेच दिया। नवम्बर 1999 में अडानी स्पोर्ट से संबद्ध कम्पनी ने कुल पांच लाख शेयर बेचे और केतन ग्रुप की कम्पनी ने खरीदे ।.अडानी स्पोर्टर्स के प्रवृतको ने केपी समूह की ब्रोकिंग कम्पनी के माध्यम से शेयर बेचे और सारे शेयर केपी समूह की अन्य कम्पनियों द्वारा निवेशको के रूप में खरीदे गये।
13 वीं लोक सभा में शेयर बाजार घोटाला और तत्थ्य सम्बधी मामलो में संयुक्त समिति का प्रतिवेदन लोक सभा में प्रस्तुत किया गया। उसमे नम्बर एक की दोषी कम्पनी अडानी एक्सपोर्ट लि0मि० है। उन्होने कहां
यह वही गौतम अडानी है। जिन्हे प्रधान मंत्री बनने के बाद नरेद्र मोदी जी आस्ट्रेलिया ले गये थे।आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ बैठकर वार्ता कराया जिसको आउट लुक नामक पत्रिका में प्रकाशित किया है।
बता दे यह वही गौतम अडानी जी है जिनके भतीजे की शादी विक्रम कोठारी के घर हुई है और विक्रम कोठारी जेल में है।
रिलायन्स इनवेसटर्स के अध्यक्ष मुकेश अंवानी दस हजार करोड़ रुपये निवेश का वादा किया है।
यह वही रिलायन्स कम्पनी है जो मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में नोएडा के दादरी में देश का सबसे बडा पावर प्रोजक्ट डालने का शिलान्यास कराकर जमीन प्लाट करा लिया था।
योगी स्वंय जाकर देखे वह पावर प्लांट कहा है? एसएल समूह के अध्यक्ष कम्पनी जी टेली फिल्मस लिमिटेड का शेयर मुल्य एक अक्टूबर 1999 को 476 रुपये और 24 फरवरी 2002 तक 1555 रू० कर दिया। यह कम्पनी शेयर बाजार घोटाला संम्बधी संयुक्त संसदीप समिति की रिपोर्ट में15 नम्बर की दोशी कम्पनी है । अगर इन्ही लोगो के भरोसे योगी के चेहरे पर मुस्कान है ,तो वह भगवान भरोसे है।
इन्ही उद्योगपतियों से खेती की लागत कम करके खेती के आय को दो गुना करने की बात कहलवायी गयी है ।
चार वर्ष में भाजपा अपने वायदे के अनुसार किसानों को डेढ़ा मुल्य नही दे पायी और अब वर्ष २०२२ में दुगना करने करने की बात एक छलावा के सिवाय कुछ नहीं है।