बार्डर पर नुक्कड़ नाट़क से मानव तस्करी व बाल शोषण के प्रति किया सचेत
बार्डर पर नुक्कड़ नाट़क से मानव तस्करी व बाल शोषण के प्रति किया सचेत
संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: मानव तस्करी एवं बाल शोषण रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुरुवार को सोनौली के टैम्पो स्टैण्ड पर आम नागरिको को जागरुक किया गया ।
नुक्कड़ नाटक के आयोजकों को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है । मानव तस्करी एवं बाल शोषण एक गंभीर अपराध है। जिसे किसी भी दशा में रुकना ही चाहिए इसके लिए हम सबकी जिम्मेदारी कि लोगों को जागरुक करें। उन्होंने नुक्कड़ नाटक टीम को बधाई दी और हर सम्भव सहयोग का अश्वासन दिया।
बता दें कि पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति (PGSS) गोरखपुर के तत्वाधान में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक के इस क्रम में गुरुवार को भारत नेपाल सीमा के सोनौली टेंपो स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को महिलाओं की तस्करी तथा बाल शोषण को एक गम्भीर अपराध दिखाते हुए लोगो को जागरूक किया। जिसमे चाइल्ड लाईन 1098 न.पुलिस को तत्काल सूचना 100 और महिला हेल्प लाइन 1090 और सशस्त्र सीमा बल 1903 के सम्बंध में अवगत कराया। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीम कोऑर्डिनेटर लक्ष्मीकांत श्रवण कुमार अंगद जर्नादन,कृष्ण कुमार, पुष्पा,अनीता आदि लोग मौजूद रहे।