नौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प, जाना हकीकत

नौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प, जाना हकीकत

नौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प, जाना हकीकतनौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प,जाना हकीकत
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा न.पा. अध्यक्ष गुड्डू खान ने नगर क्षेत्र में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व राजकीय महिला चिकित्सालय औचक रुप से पहुच का अस्पताल के व्यवस्था की हकीकत जाना।नौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प, जाना हकीकत
गुरुवार को श्री खान अस्पताल पहुचकर सरकार से मिलने वाली सुख-सुबिधाओं व शासन की जनहितकारी योजनाओ की जमीनी हकीकत को जानने का पूरा प्रयास किया ।
नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचने पर उन्होने देखा डॉ. एम.पी.सोनकर मरीज देखते मिले जबकि फार्माशिष्ट सुरेन्द्र कुमार दुबे अपने कार्यपटल पर मौजूद रहकर मरीजो के लिए पर्ची बनाने में मशगूल थे । दवा की ब्यवस्था अच्छी नही पाई गई कुत्ते काटने की दवा “ऐंटी रैबीज,खत्म होने की शिकायत मिली जबकि साँप काटने की दवा “एंटी स्नेक, मौजूद मिला।नौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प, जाना हकीकत
डॉ. सोनकर ने शौचालय की समस्या से श्री खान को अवगत कराया तो श्री खान ने जल्द से जल्द शौचालय बनाने का वादा किया ।नौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प, जाना हकीकत
श्री खान वहा से सीधे राजकीय महिला चिकित्सालय नौतनवा पहुचे जहां पर महिला मरीजो की संख्या देख श्री खान काफी खुश दिखे वहां नियुक्त डॉ. रेशमा से दवा स्टाक,गर्भावस्था में मिलने वाली सुख-सुविधाओं व कितने मरीजो का प्रसव हुआ आदि की जानकारी लिया जो संतोष जनक रहा। डॉ. रेशमा ने बताया कि इसके पहले जो भी डॉ.थी वो जहां 2017 वित्तीय वर्ष में मात्र 20 महिला मरीजो का प्रसव करा पाई थी 20 नवम्बर से चार्ज लेने के बाद मात्र 3 महीने में ही (20 फरवरी तक) 238 महिला मरीजो का प्रसव करा चुकी है।
श्री खान ने उनके इस उपलब्धि के लिए उन्हे बधाई दिया और उन्हे सहयोग का आश्वासन दिया।
अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती महिला मरीजो निर्मला जगन्नाथपुर तारा देवी सेमरा,गीता धौरहरा आदि से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा और महिला मरीजो में फल वितरित

किया।नौतनवा चेयरमैन पहुंचे अस्पताल,मचा हड़कम्प, जाना हकीकत
इस दौरान प्रसव में मिलने वाली सुबिधाओं की जानकारी ली। डॉ. रेशमा ने अस्पताल में लगे टुल्लू पम्प की खराबी,न.पा.द्वारा लगाये गए सोलर लाइट की बैटरी चोरी होना,बिभाग से रोजाना आने वाली कूड़ा निस्तारण गाड़ी न आने की शिकायत किया। साथ ही दवा स्टाक व जानलेवा विमारियों की दवा की अनुपलब्धता की शिकायतकी तो श्री खान ने तत्काल उक्त टुल्लू पम्प की मरम्मत कराकर वहां पानी पीने की ब्यवस्था सुनिश्चित कराया ।सोलर बैटरी लगाने की ब्यवस्था कराने का आश्वाशन दिया
और मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज स दवा व इन्जेक्सन की अनुपलब्धता पर नाराजगी ब्यक्त की।
श्री खान के साथ इस मौके पर मुख्य रुप से राजन पाण्डेय,बन्टी पाण्डेय,बबलू लारी,सत्त्यप्रकाश आदि कई लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे