58 राज्यसभा सीटों पर 16 राज्यों में 23 मार्च को होगा मतदान

58 राज्यसभा सीटों पर 16 राज्यों में 23 मार्च को होगा मतदान

58 राज्यसभा सीटों पर 16 राज्यों में 23 मार्च को होगा मतदाननेशनल डेस्क: राज्यसभा सांसदों की रिक्त सीटों के लिए चुनावों की घोषणा, चुनाव आयोग द्वारा औपचारिक रूप से कर दी गई है। 58 राज्य सभा सीटों के लिए 16 राज्यों में चुनाव होने हैं। उम्मीदवारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई है। मतदान 23 मार्च को होंगे।

यूपी के 9 सदस्यों का चुनाव
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस की संभावित एकजुटता की परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में तय करेंगे।  दरअसल, राज्यसभा में यूपी से चुने जाने वाले 31 सदस्यों में से 9 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल को खत्म हो रहा हैं और पिछले साल जुलाई में बसपा प्रमुख मायावती के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी अप्रैल में चुनाव होने हैं।

अप्रैल—मई में हो रहे रिटायर
चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि अप्रैल-मई 2018 में रिटायर हो रहे सदस्यों की सीटों पर राज्यसभा के चुनाव कराए जाएंगे। बता दें कि कार्यकाल समाप्त होने के कारण 16 राज्यों से राज्यसभा के 58 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। 16 राज्यों में 58 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए 23 मार्च को मतदान होगा। नामांकन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। बता दें कि अप्रैल में उत्तर प्रदेश में नौ राज्यसभा सीटें खाली होंगी। इसमें नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, चौधरी मुनवार सलीम, आलोक तिवारी और दर्शन सिंह यादव (सभी सपा), मुनकाद अली (बसपा), प्रमोद तिवारी (कांग्रेस) और विनय कटियार (भाजपा शामिल हैं। इन सभी का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म होगा।

एनडीए के 83 सदस्य
एनडीए के पास राज्यसभा में 83 सदस्य हैं। इसमें से बीजेपी के 58, जदयू के 7, टीडीपी के 6, शिवसेना के 3, शिरोमणि अकाली दल के 2, पीडीपी के 2 और अन्य सहयोगी दलों के 4 सदस्य हैं। संभावना जताई जा रही है कि इन चुनावों से भाजपा को 9 सीटों का फायदा हो सकता है। ऐसा होने से बीजेपी इन 55 सीटों में से 27 सीटों पर कब्जा जमा सकती है। इससे राज्य सभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 67 तक पहुंचने की उम्मीद है।

सिफारिशी लोगों की बाढ़
एक सूत्र के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की 4 सीटें खाली हो रही हैं और इनके लिए कई लोग सिफारिश कर रहे हैं। इस बार पार्टी राज्यसभा में दो नए चेहरे उतारने की कोशिश में है। पार्टी नामांकित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 18 मार्च को करेगी। वहीं 3 सीटें तेलंगाना, 3 आंध्र प्रदेश और 4 सीट गुजरात से खाली हो रही है। राजस्थान से भी राज्यसभा सांसद चुन कर भेजे जाएंगे। बीते दिनों राजस्थान में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को जबर्दस्त झटका दिया और इस लोकसभा में 3 साल 9 माह बाद राजस्थान से कांग्रेस के 2 सांसद पहुंचे है। उधर राज्यसभा में राजस्थान से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व खत्म होने वाला है। अप्रैल में होने वाले राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं पहुंच पाएगा। फिलहाल राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 25 विधायक हैं। ये संख्या बल राज्यसभा में एक सदस्य को भी भेजने के लिए नाकाफी है। हालांकि खबरें है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग का दांव खेल सकती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे