नौतनवा:खतौनी में अनियमितता पर लेखपाल बलराम सस्पेंड़
नौतनवा: खतौनी में अनियमितता पर लेखपाल बलराम सस्पेंड
विशेष संवाददाता-धर्मेंद्र चौधरी की एक रिपोर्ट
आई एन न्यूज नौतनवा:नौतनवा तहसील की कंप्यूट़रीकृत खतौनी निकासी कार्यालय में तैनात लेखपाल बलराम को शुक्रवार की शाम निलंबित कर दिया।
एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने यह कार्यवाई की है। बताया जा रहा है कि खतौनी की कंप्यूट़र में फीड़िंग में अनियमितता व लेट़ लतीफी की कई शिकायतें एसडीएम को मिल रही थी। एसडीएम ने जब मामले की जांच की तो लेखपाल बलराम की लापरवाही सामने आयी। जिस पर बलराम लेखपाल को सस्पेंड़ कर दिया गया।