महराजगंज: जंगल में लकड़ी बीनने गयी महिला के साथ फारेस्टर ने किया बलात्कार
(फाइल फोटो)
महराजगंज: जंगल में लकड़ी बीनने गयी महिला के साथ फारेस्टर ने किया बलात्कार
आई एन न्यूज बरगदवा डेस्क: महराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल में वन विभाग के फारेस्ट़र द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार किया । यह आरोप एक महिला ने लगाया है। मामले में थाने स्तर तक तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने एसपी क् दरबार में गुहार लगाई है।
प्रकाश में आये प्रकपण पर नज़र ड़ाले तो, बरगदवा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के बड़हरा टोला निवासी एक महिला ने सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के मनिकापुर बीट पर तैनात वनदारोगा पर बलात्कार का आरोप लगा है।
बरगदवा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के बड़हरा टोला निवासी जड़ावती पत्नी रामकिशुन ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पूर्व वह सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के मनिकापुर बीट के जंगल मे सुखी लकड़ी बीनकर शाम को घर लौट रही थी । उसी समय बीट के मनिकापुर चौकी पर तैनात वनदारोगा प्रेमलाल यादव ने उसे रोककर उसके गठ्ठर की तलाशी के बहाने मनिकापुर चौकी ले गए । जहां महिला को कमरे में बंद कर उसके कपड़े फाड़ दिया तथा उसके साथ बलात्कार किया । महिला ने अपने घर पहुंच घटना की आपबीती अपने पति को सुनाई ।
महिला ने दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि घटना के अगले दिन जब वह बरगदवा थाना पहुंच फारेस्टर के खिलाफ तहरीर देकर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी तो थानेदार ने उसे डाट फटकार कर भगा दिया । फारेस्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई होता न देख पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । इस संबंध में बात करने पर थानाध्यक्ष बरगदवा का कहना है कि महिला के साथ हुई घटना की जांच पड़ताल की जा रही है ।