ड्रेस पाकर खिल उठ़े मदरसा के छ़ात्रों के चेहरे
ड्रेस पाकर खिल उठ़े मदरसा के छ़ात्रों के चेहरे
आईएनन्यूज, सोनौली:
अलजमेअतुल निजामिया मदरसे के 461बच्चे निशुल्क ड्रेस पाकर काफी प्रसन्न दिखे।
शनिवार की दोपहर को मदरसे में पहुंचे सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने मदरसे के बालक और बालिकाओ को ड्रेस वितरण किया । मदरसे के बच्चे पहली बार ड्रेस पाकर काफी प्रसंन्न दिखे ।
इस मौके पर सभासद प्रदीप नायक, सचिन तिपाठी ,अष्टभुजा मिश्र ,ताहिर समेत मदरसा के प्रबंधक तथा अध्यापक समशुलहक समेत तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।