लक्ष्मीपुर के 70 वर्षीय बौद्ध भिक्षु भंते ज्ञानशील का निधन
लक्ष्मीपुर के 70 वर्षीय बौद्ध भिक्षु भंते ज्ञानशील का निधन
आईएन न्यूज,लक्ष्मीपुर:
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम सोनवल निवासी बौद्ध भिक्षु ज्ञानशील का निधन शुक्रवार को हो गया। पूरे बौद्ध रीतिरिवाज से इनका दाह संस्कार मदरहना घाट पर किया गया। ये देवदह बनर्सिहा कला में वर्ष 2012 में बौद्ध धर्म की दीक्षा लेकर आजीवन बौद्ध भिक्षु बनकर धर्म का प्रचार कर रहे थे। इनको 23 फ़रवरी की रात्रि में निर्वाण प्राप्त हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए सोनवाल में समाजसेवियों, बौद्ध भिक्षुओं, ग्रामीणों पहुंचे। इस अवसर पर देवदह बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव, भंते महानाम, सुमनकीर्ति, धन्यपाल, बुद्धिसागर, करुंप्रिय, नन्दरत्न, महिपाल, सदानन्द, आनन्द भंते, शिवहरख, मुबारक, रोहित, रामलौटन आदि उपस्थित रहे।