नेपाल:आपसी सहमती बनने के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
आपसी सहमती बनने के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो नेपाल: नेपाल में नवगठित वाममोर्चा गठबन्धन की सरकार में आपसी सहमति न बनने के कारण ओली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नेकपा माओवादी ने अपनी सहभागिता दर्ज नहीं करायी। आपसी सहमति के बाद अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि सोमवार को ओली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाय। इस बात की जानकारी नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने दी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को नेपाल में नवगठित ओली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। शनिवार को चितवन स्थित अपने कार्यकाल पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नेकपा माओवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचण्ड ने बताया कि प्रेस चौतारी और प्रेस सेन्टर कि सोमवार अपराह्न 3 बजे मंत्रिमंडल विस्तार के लिए समय रखा गया है जिनमे नए व पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा जिसके बारे में प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली से व महामहिम राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी से भी बातचीत हुई है । अध्यक्ष प्रचण्ड का कहना है कि अब गठबंधन में मंत्रिमंडल को लेकर कोई मतभेद नही है । मंत्रिमंडल में किसको जगह दी जाएगी इसपर उनका कहना था कि इसका खुलासा उसी दिन होगा।