मुम्बई में पर्यावरण जागरुकता हेतू साइकिल चलाओं प्रतियोगिता
मुम्बई में पर्यावरण जागरुकता हेतू साइकिल चलाओं प्रतियोगिता
आई एन न्यूज मुम्बई डेस्क :
(रिजवान खान)
रविवार की सुबह मुम्बई को पर्यावरण से बचाने और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये सक्षम साइक्लोथान का आयोजन किया गया । इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कहा कि बढ़ता वायु प्रदूषण पूरी दुनिया के लिये चिंता का विषय बन चुका है। अगर आज हमने इस बात की तरफ ध्यान नहीं दिया तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । वायु प्रदूषण के मद्देनजर आज सुबह मुम्बई के ‘ मरीन ड्राइव ‘ में साइकिल चलाओ,पर्यावरण बचाओ, के तहत साइक्लोथान का आयोजन हुआ ।
जिसमे महिलाओ से लेकर पुरुष और बच्चों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करायी। आयोजक समिति के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने बताया कि कुल 5200 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था । इस साइक्लोथान में ‘ टाॅप टेन ‘ विजेता के लिये पुरस्कार स्वरूप ‘ एक लाख पच्चीस हजार ‘ से लेकर ‘ पांच हजार रुपये ‘ तक की धनराशि रखी गयी थी । टाॅप टेन के प्रथम विजेता बने कर्नाटक के ( किसन अकोडे ) जिन्हे ‘ एक लाख पच्चीस हजार ‘ रुपये का चेक दिया गया ।
विजेता ने इंडोनेपाल न्यूज को बताया कि वो साईकलोथान में पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं । साइक्लोथान का आयोजन लोगो को साईकिल चलाने के प्रति प्रेरित करने के लिये भारत के विभिन्न शहरों में किया जाता है ।