फरेन्दा :खनन माफियाओं ने एसडीएम के हत्या का किया प्रयास।
खनन माफियाओं ने एसडीएम के हत्या का किया प्रयास।
ट्रैक्टर से कुचलने की हुई कोशिश नाकाम
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
शासन के निर्देशानुसार रविवार को एसडीएम फरेंदा आरबी सिंह व सीओ गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व मे अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान माफियाओं द्वारा एसडीएम को कुचलने का प्रयास किया गया । किसी तरह खेत मे भाग कर एसडीएम ने जान बचाई। पुलिस ने चार धंधेबाजो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालू लदी वाहन को पकड़ लिया।
एसडीएम आरबी सिंह ने बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना पर रविवार को साढ़े छह बजे के करीब फरेंदा थाना क्षेत्र के बरातगाढ़ा सहित अगल बगल के गांवों में छापेमारी करने टीम पहुंची। जहां पर धंधेबाज ट्रैक्टर ट्राली पर लदी बालू लेकर आ रहे थे । उसी दौरान एसडीएम ने वाहन को रोकने के लिए कहा लेकिन चालक ने भागने के चक्कर में उन्हे भी कुचलने का प्रयास करने लगा। चकरोड से खेत में भाग कर एसडीएम ने जान बचाई। उसके बाद पुलिस फोर्स ने पूरे गांव मे घूम कर धंधे बाजो के खिलाफ कार्रवाई किये। जिसमे दो बालू लदी ट्रैक्टर टाली व एक खाली ट्राली सहित चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह,एसओ सत्येन्द्र सिंह,सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।