पुर्व गृहमन्त्री माधव घिमिरे की स्कार्पियो त्रिशुली नदी मे गिरी
पुर्व गृह मन्त्री माधव धिमिरे की स्कार्पियो त्रिशुली नदी मे गिरी —
पूर्व मंत्री की तलास मे सौ पुलिस कर्मी जुटे —तीन की लाश मिली चार लापता-
आई एन न्यूज चितवन /नेपाल
रविवार की शाम 5:३० पर पुर्व मन्त्री माघव घिमिरे काठमान्डू जा रहे थे । रास्ते मे उनकी स्कार्पियो अचानक त्रिशुली नदी मे जा गिरा उक्त गाडी को पुर्व मंत्री स्वय चला रहे थे । चालक सकुशल बच गया है । जब कि उनका अंगरक्षक समेत तीन के शाव मिल गये और चार लोगों के लापता होने की सम्भावना है । घटना स्थल पर पुलिस दल के गोताखोर लापता लोगो को तलास रहे है । पूर्व मंत्री की तालास मे एक सौ सुरक्षा कर्मियो को तैनात किये जाने की खबर है । । समाचार लिखे जाने तक नेपाल के चितवन के एसपी बसन्त कुवर के नेतुत्य मे गोताखोर शवो को निकालने का प्रयास कर रहे थे ।