सोनौली बार्ड़र पर नशेड़ियों को पकड़ने के गठ़ित हुआ युवाओं की टीम
सोनौली बार्ड़र पर नशेड़ियों को पकड़ने के गठ़ित हुआ युवाओं की टीम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए मित्र राष्ट्र नेपाल के बेलहिया कस्बे में नशेड़ियों को दबोचने के लिए पुलिस के साथ-साथ युवाओं ने एक दस्ता गठित है। जो आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रखते हुए संदेह के आधार पर नशेड़ी नौजवानों को दबोच ले रहे हैं ।
बता दें कि पिछले एक पखवारे से सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा बेलहिया कस्बे के बस स्टैण्ड के सामने कैम्प कर युवा और सामाजिक संगठनो के साथ पुलिस के लोग डेरा डाल रखे है। कैम्प पर बैठी टीम नशेड़ी युवाओ में जागरूकता पैदा कर रहे है और बेलहिया कस्बे को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
नशेडियो पर सीधी कार्यवाही को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के नशे कारोबारियो में खलबली मच गया है। प्रतिदिन उक्त कैम्प करीब सौ नौजवान से पूछताछ किये जा रहे है।