बोलेरो की टक्कर से मौके पर हुई पुरंदरपुर के व्यक्ति की मौत
बोलेरो की टक्कर से मौके पर हुई पुरंदरपुर के व्यक्ति की मौत
आईएनन्यूज, कोल्हुई:
कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा के पास राजमार्ग पर सोमवार की अपराह्न एक बोलेरो ने साइकिल सवार की जान ले ली। मृतक साइकिल सवार की पहचान पुरंदरपुर थाना क्षेत्र बड़हरा गांव निवासी ४५ वर्षीय रामसुभग के रुप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जबकि बोलेरो भाग निकलने में सफल रही।
एसओ कोल्हुई कहना है कि रामसुभग किसी काम से अपने एक रिश्तेदार के घर आया था। जिसे एक बोलेरो ने ठ़ोकर मार दी और वह मौके पर ही मर गया। उसकी पहचान के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।