संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत
आई एन न्यूज़ ब्यूरो सोनौली :सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के बिचला ट़ोला पर सोमवार की देर रात एक नवविवाहिता की मौत हो गयी। युवती पति व ससुर का कहना है कि वह फंदे से लटकती मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बरगदहा गांव की युवती बिंद्रावती का विवाह हरदी डाली गांव निवासी मनोज से हुई थी। १६ फरवरी को युवती का गौना हुआ था।
युवती के पति के अनुसार वह गांव में एक तिलक प्रयोजन में गया था। रात करीब १२ बजे वह अपने घर वापस आया, और अपने कमरे में गया तो देखा कि उसकी पत्नी साड़ी के फंदे से लटक गयी थी, और उन्होंने ने ही फंदे को काट़ शव को उतारा।
इस संबध में खनुआ चौकी प्रभारी माधव पांडेय का कहना है कि युवती की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। शव को कब्जे में ले लिया गया है।