रोमियों के खिलाफ चला अभियान की गयी कार्यवाही
रोमियों के खिलाफ चला अभियान ,की गयी कार्यवाही
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
एन्टी रोमियों टीम प्रभारी शीला यादव द्वारा पुलिस टीम के साथ जनपद के थाना कोतवाली व चौक क्षेत्र के विभिन्न स्थान-झनझनपुर चैराहा,ठेकी चैराहा ,चौक बाजार के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन एन्टी रोमियों चेकिग अभियान जारी रखते हुए कुल-15 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। जिसमें मनचले व
शोहदे किस्म के 04 लडको को पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चैराहों के आस-पास दुबारा घुमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।