निचलौल: 540 सीसी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

निचलौल: 540 सीसी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

निचलौल: 540 सीसी नेपाली शराब के साथ दो

गिरफ्तार
निचलौल: 540 सीसी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तारआई एन न्यूूज निचलौल डेस्क: बीओपी ठूठीबारी इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में होली के मद्देनजर बार्डर पर चलाये जा रहे सघन जांच के दौरान एक युवक के पास 100 सीसी नेपाली शराब बरामद किया गया। साथ ही छापेमारी में पुलिस ने 440 सीसी शराब बरामद की है।

मंगलवार दोपहर में बीओपी ठूठीबारी इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार , कांस्टेबल एम परमेश्वर, बाबुल अली, हलकू व देवेंद्र कुमार होली के मद्देनजर बार्डर पर सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मरचहवाँ के पास रामपुरवा नेपाल की तरफ से आ रही अपाची आर टीआर की जांच में राममिलन निवासी पिपरहवाँ नवलपरासी नेपाल के पास से 100 सीसी नेपाली शराब बरामद हुई। जिसे कोतवाल ठूठीबारी बृजनन्दन सिंह को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने गदौरा में अपना गोदाम होने की जानकरी दी। बताये हुए पता पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रिंस पुत्र दीपचंद के पास से 300 सीसी व बालगोविंद के पास से 140 सीसी नेपाली बरामद किया। एक आरोपी दिनेश छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए कुल 540 सीसी शराब के साथ आरोपियों को आबकारी एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्टर-प्रदीप गौड़।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे