नौतनवा:हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ़ा कमलेश का कुनबा
नौतनवा:हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ़ा कमलेश का कुनबा
आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरहवां गांव में ७ जनवरी को एसएसबी की गोली से मारे गये कमलेश पासवान का मामले में कमलेश का पूरा कुनबा बुधवार को नौतनवा कस्बा के गांधी चौक पर एकदिवसीय भूख़ हड़ताल पर बैठ़ गया।
हड़ताल पर बैठ़ी कमलेश की पत्नी सरिता, अखिलेश, हिमालय, रामकुमार, केतकी, बासमती, शीला, सुनीता, चंद्रावती, भानमती व भूषण आदि का कहना है कि कमिशनर के आश्वासन के बाद भी हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अगर पांच मार्च तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह गोरखपुर उप-चुनाव में जायेंगे, गांव गांव घूमेंगे। अपने साथ हुए अन्याय को बतायेंगे और यह भी कहेंगे कि लोग भाजपा को वोट़ न दें।