शहीदों के परिवार में किया गया होली की खुशियां बांटने का प्रयास
शहीदो के परिवार में किया गया होली की खुशियां बांटने का प्रयास
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील सभागार होली पर शहीद सैनिको के परिजनो के लिए आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों को होली की उपहारऔर शुभकामनाएं दी गई।
बुधवार को तहसील सभा कक्ष में सेना के शहीदो के नाम आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के 21 शहीदो के विधवाओ को अस्तय पर सत्य की जीत का पर्व होली पर बीर शहीदो को नमन करते हुए उन्हे मिठाई व साड़ी देकर शुभकामनाये व बधाई दिया ।
इस बधाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर तथा विशिष्ट अतिथि नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान रहे। श्री खान ने सभी विधवाओं को होली पर्व की बधाई दिया और खान ने कहा कि देश की रक्षा
करते हुए शहीद हुए हमारे सेना जवान के परिवार इस होली पर्व पर अपने जीवन मे खालीपन महसूस न करे इसलिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर उनके जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर राजेश कुमार तहसीलदार नौतनवा, रबि कुमार सिंह नायब तहसीलदार,मनोज राना, तूलबहादुर थापा, हरि बहादुर गुरुंग आदि कई लोग उपस्थित रहे।