सोनौली:हरदी डाली गांव के दहेज हत्यारोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
सोनौली:हरदी डाली गांव के दहेज हत्यारोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
आईएन न्यूज़,सोनौली:
हरदीडाली गांव के बिचला ट़ोला पर मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत के मामले पुलिस ने आरोपी पति मनोज व ससुर हरिशचंद्र को जेल भेज दिया।
कोतवाल बृजेश सिंह का कहना है कि मामला प्रथम संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी । फिलहाल युवती के पिता छ़ोट़काने की तहरीर पर मनोज चौधरी व हरीशचंद्र पर आईपीसी की धारा 498 ए, 304 बी व 3/4 डीपीएस एक्ट़ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछ़ताछ करने व बयान लेने के बाद जेल भेज दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। जांच अधिकारी सीओ धर्मेंद्र यादव है। जो कि मामले की हर पहलुओं को बारीकी से जांच कर रहे हैं।