होली खेलने भारत के राजदूत पुरी पहुँच गए प्रधानमन्त्री निवास।
होली खेलने भारत के राजदूत पुरी पहुँच गए प्रधानमन्त्री निवास।
आई एन न्यूज काढमांडू डेस्क:
प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली और नेपाल के लिए भारतीय राजदूत मंजीवसिंह पुरी के बीच होली के अवसर पर आपसी शुभकामना आदान–प्रदान की गई
। होली खेलने के लिए राजदूत पुरी बिहीबार को प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार पहुँच गये ।
बताया गया है कि संघीय समाजवादी फोरम नेपाल को सरकार में शमील कराने के लिए प्रधानमन्त्री के साथ नेकपा एमाले, माओवादी केन्द्र और फोरम नेपाल के कुछ शीर्ष नेताओं के बीच बालुवाटार में वार्ता जारी रहते वक्त राजदूत पुरी अपनी पत्नी के साथ वहां पहुँचे थे ।
खबरो के मुताबिक प्रधानमन्त्री और राजदूत पुरी के बीच लगभग १ घंटा विचार–विमर्श हुआ था । भारतीय दूतावास ने भी स्पष्ट किया है कि सांस्कृतिक समानता युक्त शताब्दि पुरानी नेपाल–भारत संबंध और पारस्परिक आत्मयता प्रकट करते हुए होली की शुभकामना आदान–प्रदान की गई है ।