​नौतनवा चेयरमैन प्रतिनिध ने बाटे बच्चो मे ड्रेस और पूछा कुशल क्षेम

​नौतनवा चेयरमैन प्रतिनिध ने बाटे बच्चो मे ड्रेस और पूछा कुशल क्षेम

आईएन न्यूज नौतनवा /महराजगंज सर्व शिक्षा अभियान के बैनर तले सोमवार को नौतनवा प्राथमिक पाठशाला (प्रथम) में 59 छात्र-छात्राओं के बीच दो-दो सेट ड्रेश का वितरण गुड्डु खान ने किया। इस दौरान श्री खान ने उपस्थित छात्रों से सीधा संबाद भी किया । सर्व प्रथम श्री खान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे जुड़ते हुए मिड-डे-मिल (भोजन) के बारे में जानकारी लिया जिसके बारे में छात्रों ने खुश होकर भोजन मिलने कि जानकारी दिया, उसके उपरान्त श्री खान ने पूछा  कि आप बताइये कि  मुझसे क्या चाहते है मै । आपके लिये क्या कर सकता हूं ? तो बच्चो ने एक स्वर में कहा कि बस आपका आशिर्बाद चाहिए,और हमारे स्कूल में एक अदद नल चाहिए । उनकी बात सुन श्री खान काफी खुश होकर एक नल स्कूल को दिथा और बच्चो से कहे कि आपलोग आपस में विचार कर लीजिए फिर हमें बताइये कि आपको और क्या चाहिए, बच्चो को अवगत कराते हुए कहा कि “बच्चो आपको ये ड्रेश सरकार इसलिए देती है कि सभी लोग एक ड्रेश में स्कूल आये इससे आपके अंदर समानता का भाव आता है,न कोई अमीर होता है और न कोई गरीब होता है और सभी एक अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करते है और आप लोग अपने गुरुजन का हमेशा सम्मान करे और उनके बताए रास्ते पर अगर आप चलते है तो निःसंदेह कामयाबी आपके कदम चूमेगी,

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ए0वी0मलिक, राणा तबस्सुम,अनिल मद्धेशिया, राजू अग्रहरि,विशाल जाय0 आदि कई अतिथिगण मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे