सोनौली : घर में लगी आग दो बच्चो की जलकर मौत।
सोनौली : घर में लगी आग दो बच्चो की जलकर मौत।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बैकुंठपुर टोल पर एक फूस की मकान में आग लगने से 2 बच्चों की जलकर मौत हो गई है । पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार की देर रात को बैकुंठपुर में एक फूस की मकान में ढेवरी से आग लगने के कारण कमरे के अंदर सो रहे दो मासूम बच्चे जिसमे एक की उम्र 10 साल दूसरे की उम्र 8 साल बताया गया है । दोनों बुरी तरह जल गए और की मौके पर तो हुसरे की अस्पताल में मौत की खबर है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।