नौतनवा में ट्रेन पर चढ़ा व्यक्ति लापता, तलाश में जुट़े परिजन
नौतनवा में ट्रेन पर चढ़ा व्यक्ति लापता, तलाश में जुट़े परिजन
आईएनन्यूज, नौतनवा:
नौतनवा रेलवे स्ट़ेशन पर ट्रेन पर चढ़ा एक व्यक्ति लापता है। उसके परिजन १२ दिनों से परेशान उसकी तलाश में जुट़े हैं। नौतनवा पुलिस व रेलवे पुलिस को भी युवक के लापता हो जाने की सूचना व तलाश में मदद की गुहार परिजनों ने लगाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल के रुपंदेही जिला के गांव पालिका कोट़ही माई के निवासी चंद्रराम कुर्मी अपने ३१ वर्षीय पुत्र मुन्ना को २१ फरवरी को इलाज के लिये गोरखपुर ले जा रहे थे। मुन्ना की मानसिक स्थिति सही नहीं थी, जिसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा था।
नौतनवा रेलवे स्टेशन पर मुन्ना ट्रेन पर चढ़ गया जबकि उसके पिता चंद्रराम से ट्रेन छूट़ गयी। तब से मुन्ना के परिजन उसकी तलाश में जुट़े हैं।