सोनौली बार्डर से भागे दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में पूछ ताछ जारी

सोनौली बार्डर से भागे दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में पूछ ताछ जारी

सोनौली बार्डर से भागे दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में पूछ ताछ जारीसोनौली बार्डर से भागे दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में पूछ ताछ जारी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
शनिवार को करीब10:30 बजे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से एक मारुति कार पर चार युवक सवार होकर सोनौली बार्डर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश किये जिन्हे जांच के लिए एसएसबी के जवानों ने रोका किंतु कार चालक भागने लगे एसएसबी ने उनका पीछा करना शुरू किया लेकिन सोनौली कोतवाली कोल्हुई थाना क्रास करके वह पड़रहवा की तरफ भाग रहे थे की पड़रहवा के पास अनियत्रित कार सोनौली बार्डर से भागे दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में पूछ ताछ जारी

पानी से भरे एक गड्ढे में चली गई । इसी बीच एसएसबीऔर पुलिस के जवान भी पहुंच गए और अभी घेराबंदी करते उसके पहले गाड़ी में सवार चार मे से दो युवक भागने में सफल होने की खबर है
जबकि दो लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया है पकड़े गए दोनों युवक नशे में धुत बताए जा रहे हैं। जिनके नाम
छोटू पुत्र छोटेलाल व मनिष सिंह पुत्र मगल सिंह निवासी गोमती नगर लखनऊ बताये गये है।
खबर लिखे जाने तक दोनो युवकों से पुलिस और सोनौली बार्डर से भागे दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में पूछ ताछ जारी

एसएसबी की टीम नौतनवा थाने में पूछ ताछ में जुटी है। युवको के पास से सिम तथा एक अदद अशलहा भी बरामद होने की चर्चा है। फिल हाल अभी अधिकारीगण चुप्पी साध रखे है। अधिकारिक पक्ष नही मिल पाया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे