नेपाल: कांदू वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाई होली
भैरहवां: होली मिलन समारोह समपंन ।
आईएन न्यूज़ भैरहवा /नेपाल
(संवादाता:महेश गुप्ता)
रुपन्देही जिले के भैरहवा में कांदू वैश्य सेवा समिति रुपन्देही द्धारा होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया गया ।
जिसके प्रमुख अतिथि विधायक संतोष पान्डेय रहे जिन्होंने दीप प्रवज्वलित कर कार्य क्रम का शुभराम्भ किया।
इस मौके पर उन्होने कहा की होली एक ऐसा पर्व है जो शत्रु को भी रंग लगा कर अपना मित्र बना लेता है।
।कांदू वैश्य सेवा समिति रुपन्देही के अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता ने कहा है की साल भर का एक ऐसा पर्व है जो हम सब को एक साथ एकत्रित होने का अवसर दिया है। होली मिलन समारोह में मुख्य रुप से समाज सेवी आनन्द प्रसाद गुप्ता, महिला गायत्री देवी कांदू बनिया ,अर्जुन प्रसाद जायसवाल ,चंद्रमोहन पटवा, शिव गुप्ता ,तालकेस्वर कांदू,बिशाल गुप्ता ,गंगासागर अग्रहरि ,बिष्णु कुमार कांदू ,नेपाल वैश्य महासंघ के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एवम् कांदू वैश्य युवा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता सहित अन्य तमाम गणभात्य नागरिक समाज सेवी उपस्थित रहे।