नेपाल: कम्युनिस्ट विद्यार्थी संगठ़न ने नेपाल के शैक्षिक संस्थाओं बन्द करने किया ऐलान
नेपाल: कम्युनिस्ट विद्यार्थी संगठ़न ने नेपाल के शैक्षिक संस्थाओं बन्द करने किया ऐलान
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल
संवाददाता :महेश गुप्ता
नेत्र बिक्रम चन्द विप्लव नेतृत्व में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी निकट विद्यार्थी संगठन (क्रान्तिकारी) ने आज दिन रविवार नेपाल अधिराज्य शैक्षिक संस्था बन्द करने का आव्हान किया है । उक्त संगठन के महासचिव दिपेन्द्र सहित देशभर में सरकार के निर्देश पे प्रसासन द्धारा धरपकड़ के दौरान गिरफ्तार नेता एवम् कार्यकर्ता रिहाइ की मांग लेकर शैक्षिक हड्ताल का घोषणा किया है । अखिल क्रान्तिकारी ने ०४ मार्च दिन रविवार को आम शैक्षिक हड्ताल घोषणा किया है ।