मुम्बई में छात्र छात्राओ का नदी बचाओ में पदयात्रा ।

मुम्बई में छात्र छात्राओ का नदी बचाओ में पदयात्रा ।

मुम्बई में छात्र छात्राओ का नदी बचाओ में पदयात्रा ।मुम्बई में छात्र छात्राओ का नदी बचाओ में पदयात्रा

आई एन न्यूज मुम्बई डेस्क : (रिजवान खान )

रविवार की सुबह मुम्बई के गुरुनानक खालसा कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा बड़ी संख्या में नदी बचाओ अभियान के तहत आठ किलोमीटर लम्बी पदयात्रा निकाली गई । जिसमे कालेज के छात्र एवं छात्राओं ने पैदल चलते हुए लोगों को नदी बचाने के प्रति एक बेहतर संदेश देने का प्रयत्न किया । छात्रों का कहना था कि हमारे देश की छोटी नदियां बड़े पैमाने पर सूख रही हैं । हमें इस बात की तरफ ध्यान देने की जरूरत है । नदियों का पानी दिन ब दिन समाप्त होता जा रहा है । जिसके कारण जमीन में पानी का भी जलस्तर घटता जा रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि जीवन को बचाये रखने के लिये पानी कितना आवश्यक है मुम्बई में छात्र छात्राओ का नदी बचाओ में पदयात्रा ।

इस बात को हम सभी जानते हैं ।
नदियों में पानी की कमी से सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी बेहाल हो रहे हैं । जो छोटी नदियां जंगलों से होकर गुजरती हैं उन नदियो के पानी से जानवर अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन नदियों में पानी ना होने से जानवरों की लगाता मृत्यु हो रही है । सभी नदी और पानी बचाने के लिए लोगो को जागरुक किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे