उमा भारती के खिलाफ CJM कोर्ट करेगी 7 मार्च को सुनवाई, जानिए पूरा मामला
आई एन न्यूज झांसीः केंद्रीय मंत्री उमा भारती के खिलाफ दायर याचिका के तहत झांसी की सीजेएम कोर्ट 7 मार्च को सुनवाई करेगी। बता दें 24 अक्टूबर को बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने याचिका दाखिल कर उमा भारती के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। जिस पर कोर्ट ने कार्रवाई करते हुए 7 मार्च की तारिख तय की है।
जानिए पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक भानू सहाय ने कोर्ट में उमा भारती के खिलाफ दी याचिका में मांग की है कि उमा भारती पर वादाखिलाफी का मुकदमा चलाया जाए। दायर याचिका में आरोप है कि उमा भारती ने 2014 के लोकसभा चुनाव में झांसी के वोटरों से ‘पृथक प्रान्त निर्माण’ का वादा किया था, लेकिन 4 साल हो जाने के बाद भी उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया।
7 मार्च को होगी सुनवाई
बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में 28 फरवरी की तारीख तय की थी। लेकिन बुद्धवार को कोतवाली से रिपोर्ट ना आ पाने के कारण कोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए अब 7 मार्च की तारीख तय की है। इस तारीख पर पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट रखेगी।