विश्व पर्यटन दिवस, सोनौली बार्डर पर विदेशी नागरिक का भव्य स्वागत

विश्व पर्यटन दिवस, सोनौली बार्डर पर विदेशी नागरिक का भव्य स्वागत

आईएनन्यूज सोनौली ब्यूरो /महराजगंज
37वा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर यूएस के नागरिक रोज एडम के नेपाली सीमा मे पहला कदम रखते ही नेपाली नागीको ने उनको टीका लगाकर फूल माला और ढाका टोपी पहना कर राष्ट्रीय बाजा के साथ भव्य स्वागत किया ।
मंगलवार की सुवह सात बजे सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा मे स्थित पर्यटन कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो ने पर्यटन दिवस पर बधाई दिया और कहा कि पर्यटक हमारा पहुना है । नेपाल मे पर्यटन के तमाम स्थान है उनकी पहिचान कराने की जरुरत है ।पर्यटको के आगमन से देश की आर्थिक स्थित मजबूत होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साटा के अध्यक्ष चन्द्र श्रेस्ट, प्रमुख जिलाघिकारी रुपन्देही विष्णु ठकाल, सागर अधिकारी विष्णु शर्मा संजीव जोशी श्रीचन्द गुप्ता भीम बहादुर क्षेत्री चन्द्र प्रकाश श्रेस्ठ प्रेम दीग प्रसाद पाठक पत्रकार माधव ठुगाना मनोरंजन शर्मा रवि शर्मा इमीग्रेशन प्रमुख आनन्द पौडेल बसंत घिमिरे अएन प्रसाद प्रसाद डा० शान्त कुमार शर्मा सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे