दूकान में घुसी ट्रेक्टर ट्राली,तीन बाइक क्षति ग्रस्त
दूकान में घुसी ट्रेक्टर ट्राली,तीन बाइक क्षति ग्रस्त ।
आईएन न्यूज निचलौल डेस्क:
सिसवा नगर के गोल्डन बाई पास रोड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली एक दुकान में घुस गयी गनीमत रहा कि इस घटना में कोई गम्भीर रूप से चोटिल नही हुआ।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर लगभग बारह बजे सिसवा नगर के गोल्डन पिक्चर पैलेस बाईपास रोड पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार में जा रही थी कि अचानक आर के इंजीनियरिंग नामक दुकान में घुस गई, इस दौरान बाहर खड़ी तीन बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, मौके पर मौजूद लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई इस घटना में ट्रेक्टर ड्राइवर मुकेश चोटिल हो गया ।सुचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने छान -बीन में जुट गयी ।