नौतनवा:मैक्स सिटी हास्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिये नि:शुल्क ओपीड़ी
नौतनवा:मैक्स सिटी हास्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिये निःशुल्क ओपीडी
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा: नौतनवा के बनैलिया मंदिर के पास स्थित मैक्स सिट़ी हास्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिये ओपीड़ी फ्री कर दी गयी। अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य विकास दुबे ने बताया कि यह सुविधा एक माह तक चलेगी। साथ ही पैथालाजिकल जांच भी की जायेगी।
यह जांच एमबीबीएस चिकित्सीय प्रीती सिंह द्वारा होगी।