पांच साल से फरार चल रहा बाघ तस्कर गिरफ्तार

पांच साल से फरार चल रहा बाघ तस्कर गिरफ्तार

पांच साल से फरार चल रहा बाघ तस्कर गिरफ्तारपांच साल से फरार चल रहा बाघ तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो, काठमांडू।
बाघ के खाल सहित वन्य जन्तुओ के हड्डी की तस्करी में संलग्न चीनी मूल के लोडु डिने को पुलिस के केन्द्रीय अनुसन्धान ब्यूरो ने इन्टरपोल के सहयोग से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पीछे पांच साल से फरार चल रहा था।
पांच साल से फरार चल रहा बाघ तस्कर गिरफ्तारहवाई मार्ग का स्तेमाल कर नयी दिल्ली से काठमाडौं आए विदेशी तस्कर को सीआइबीले ने सोमवार को त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमान स्थल से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर छिरिङ डिसी ने करीब पाच वर्ष पहले नेपाल का अंगीकृत नागरिकता ले रखा है। उक्त व्यक्ति से पुलिस ने चीन भेज रहे पाँच आदद बाघ का खाल बरामद किया था। उक्त खाल काठमांडू से चीन की तरफ जाने वाली बा २ ख ७५०४ नम्बर की आएसर गाडी नुवाकोट पहुंचते ही पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के दौरान बाघ खाल पाँच अदद ताथ विभिन्न हड्डी बरामद किया था।
पांच साल से फरार चल रहा बाघ तस्कर गिरफ्तारपुलिस जांच में वन्य जन्तु का अवशेष लोडु डिन चीन तस्करी के जरिए ले जा रहा था। हालांकि उस समय बौद्ध स्थित डिने के घर में पुलिस ने छापा मारकर ३९ लाख नेपाली, भारतीय, चीनी, अमेरिकी मुद्रा, नरकंकाल, विभिन्न वन्य जन्तु की हड्डी का टुक्रड़ा, वन्य जन्तुको छालाबाट बना १२ थान कपड़ा पुलिस ने बरामद किया था। उक्त चीनी नागरिक
लोडु डी उर्फ छिरिङ डिसी को सीआईबी ने आज नुवाकोट पुलिस को सौपा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे