छ़ेड़खानी के मामले को भी हल्के ढ़ग से ले रही सोनौली पुलिस
छ़ेड़खानी के मामले को भी हल्के ढ़ग से ले रही सोनौली पुलिस
…..शिकायत दर्ज कराने के लिए माह भर कोतवाली का चक्कर लगा रही है पीड़िता…….
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: कोतवाली क्षेत्र निवासनी 18 वर्षीय छात्रा ने क्षेत्र के ही एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसके साथ युवक ने सरेआम छेड़छाड़ की। छात्रा की शिकायत के माह भर बाद भी पुलिस मनबढ व दबंग युवक के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर रही है। दूसरी ओर दबंग युवक पीडि़ता व उसके परिवार वालों को सुलह करने के लिए आए दिन धमका रहा है।
दलित छात्रा माह भर से पुलिसिया कार्रवाई के लिए सोनौली कोतवाली का गणेश परिक्रमा कर रही है। लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।
सोमवार की शाम को दबंग मनबढ़ युवक ने छात्रा के परिवार पर सुलह करने के लिए दबाव बनाते हुए उसका अपहरण और हत्या कर देने की धमकी देने लगा उसके इस हरकत से छात्रा के परिवार भयभीत हो गए और अपनी फरियाद हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय से की है। जिस पर नरसिंह
पाण्डेय ने पूरा घटनाक्रम से सीओ नौतनवा को अवगत कराते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने को कहा है ।
हालांकि इस संबंध में सीओ नौतनवा धर्मेंद्र कुमार यादव से बात किया गया तो उन्होने कहा कि जुगौली निवासी अरसद रवान पुत्र बेचन के विरुद्ध तहरीर मिली है। मामला मेरे संज्ञान आ गया है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।