नौतनवा: राजस्व संग्रह अमीनों का अनिश्चित कालीन धरना शुरु
नौतनवा: राजस्व संग्रह अमीनों का अनिश्चित कालीन धरना शुरु
आईएनन्यूजनौतनवा डेस्क:
राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर नौतनवा तहसील के अमीन मंगलवार को अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ़ गये।
अमीनों की ग्यारह सूत्रीय मांग है। जिसमें वेतन,प्रोन्नति व भत्ता संबंधी मांगे प्रमुख हैं।
धरने पर बैठ़े अमीनों में तहसील इकाई अमीन संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप शुक्ल, मंत्री प्रेम प्रकाश, जिला संगठ़न मंत्री विश्वानाथ सिंह, लल्लन सिंह, उदयराज, शहजाद, अशोक लाल व शेर बहादुर सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।