नेपाल भारतीय पर्यटक का नही हुआ स्वागत ,पर्यटन व्यवसायीयो मे चर्चा का बजार गर्म
राजनैतिक हस्ताक्षेप के कारण उपेक्षित किये गये भारतीय पर्यटक —–बजिमय
क्या नेपाल नही आ रहा भारतीय पर्यटक , पर्यटन ब्यवसायीयो के लिए यह चिन्ता का विषय —
आई एन न्यूज सोनोली ब्यूरो /महराजगंज
37 वा विश्व पर्यटन दिवस पर आज यहा विदेशी पर्यटक का भब्य स्वागत हुआ वही भारतीय पर्यटक के उपेक्षा को लेकर ट्रावल्स एजेन्ट समेत होटल ब्यवसायी, राजनैतिज्ञो मे चर्चाओ का बजार गर्म हो गया है । लोगो का कहना है कि राजनैतिक हस्ताक्षेप के कारण नही हुआ भारतीय पर्यटक का स्वागत ।
भारतीय पर्यटक के उपेक्षा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्वार्थ एशोसिएसन आफ ट्रावल्स एण्ड टूर एजेन्टस रुपन्देही जिले के पूर्व अध्यक्ष एव नया जन शक्ति। नेपाल पार्टी के रुपन्देही के संयोजक संजय बजिमय ने कहा कि भारतीय पर्यटक ही नही बेलहिया के इकलौते सासंद इस्तियाक अहमद का उपेक्षा किया गया । नेपाल को सबसे अधिक लाभ भारतीय पर्यटक देता है । भारतीय पर्यटक का स्वागत नही किये जाने से यह प्रतीत हो रहा है कि भारतीय पर्यटक नेपाल नही आ रहे है। अगर एैसा रहा तो नेपाल का पर्यटन व्यवसाय ध्वस्त हो जायेगा । उन्होने यह भी कहा कि पिछले वर्ष सरहद पर जब सब कुछ अ समान्य था वैसे स्थित मे हम लोगो ने पाच सौ गुजराती पर्यटको को पर्यटन दिवस के दिन काढमान्डू भेजा था । क्या आज एक भी भारतीय पर्यटक नेपाल मे प्रवेश नही किये । यह नेपाल के पर्यटन व्यवसायीयो के लिए अश्चर्य एवं चित्ता का विषय है । यह देश शुभ लक्षण नही है । जब कि आज तक का पर्यटन व्यवसायीयो का अपना इतिहास रहा है कि विदेशी पहुंना एक तो भारतीय पहुना दो लोगो का भब्य स्वागत हुआ करता था । यह पहला अवसर है । जब भारतीय पर्यटक का स्वागत नही हुआ ।