नौतनवा:डीसीएम की ठोकर से युवक घायल, हालत गम्भीर
नौतनवा:डीसीएम की ठोकर से युवक घायल, हालत गम्भीर।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: स्थानीय थाना क्षेत्र के बनैलिया मंदिर चौराहे पर मंगलवार की शाम 5.45 बजे गोरखपुर की तरफ से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर बनैलिया मंदिर निवासी दिनदयाल गौड़ उम्र 45 वर्ष को ठोकर मार दिया । जिससे दिन दायाल बुरी तरह घायल हो
मौके पर पहुंची डायल 100 ने दिन दयाल को पीएचसी नौतनवा ले गये जहा उसका इलाज चल रहा है ।