निचलौल में लूट की सूचना पर एक्शन में पुलिस, थानाध्पक्ष हुए पास

निचलौल में लूट की सूचना पर एक्शन में पुलिस, थानाध्पक्ष हुए पास

निचलौल में लूट की सूचना पर एक्शन में पुलिस, थानाध्पक्ष हुए पास

निचलौल में लूट की सूचना पर एक्शन में पुलिस, थानाध्पक्ष हुए पास

टेस्ट रिपोर्ट में दस अंक पाकर पास हुए थानाध्यक्ष निचलौल।
आईएन न्यूज़ निचलौल डेस्क।
(प्रदीप गौड़)
प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे आन्तरिक जांच के क्रम में आज सीओ कसया के टेस्ट में निचलौल पुलिस पूरे दस अंक पाकर पास हो गयी।
मंगलवार की दोपहर को जनपद कुशीनगर के कसया पुलिस क्षेत्राधिकारी ने खुद को पारसनाथ बताकर सादे वेश में लूट के शिकार होने की सूचना को लेकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना परिसर पहुंचे। पीड़ित के रूप में उन्होंने बताया कि वह यूनियन बैंक शाखा निचलौल के एटीएम में आज पैसा निकाल रहा था कि अपराह्न दो बजे उनके साथ लूट की वारदात हो गई वारदात में शामिल आरोपी लाल रंग का शर्ट पहने हुआ था जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष रही होगी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने दीवान को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने के साथ ही त्वरित एक्शन के लिये एस आई दुर्गेश कुमार सिंह व कोबरा मोबाइल सहित यूपी 100 पुलिस व डीसीआर को सूचना देने के बाद पुलिस द्वारा पूरे उपनगर में नाकाबंदी करते हुए जगह-जगह लाल शर्ट पहने हुए अज्ञात युवक की निगरानी होने लगी इस सारे घटनाक्रम की सीओ कसया द्वारा सादे वर्दी में  छिपकर निगरानी की जा रही थी । अंत में सीओ कसया द्वारा थाने में पहुंचकर अपना परिचय देते हुए बताया गया कि यह टेस्ट एफआइआर है और उन्होंने थाना प्रभारी को घटित घटना के बारे में  त्वरित एक्शन  लेने के लिए पूरे 10 अंक दिए। तत्पश्चात स्थानीय थाने पर आए आगंतुकों से मुखातिब होकर आने का कारण पूछा, साथ ही थाना कार्यालय ,बंदीगृह का निरीक्षण किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे