माफिया-डॉन कहे जाने पर अतीक अहमद की पत्नी ने दी बीेजेपी को नसीहत
आई एन न्यूज ब्यूरो इलाहाबादः इलाहाबाद फूलपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस उपचुनाव में जहां भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद का चुनाव प्रचार भी जमकर हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा कि इस वक्त भाजपा अतीक अहमद के जनाधार से डरी हुई है इसीलिए उनको शहर की जेल से हटा कर देवरिया जेल भेज दिया। इतना ही नहीं देवरिया जेल में भी छापा मार कर उनको परेशान किया जा रहा है।
इस दौरान परवीन ने अतीक को भाजपा द्वारा बार बार माफिया डॉन कहे जाने पर भी नाराजगी जताई और उन्होंने भाजपा के नेताओं को नसीहतदी है कि दोबारा उनके पति को माफिया या डॉन ना कहें। दरअसल एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाइस्ता परवीन ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पति को भाजपा के लोग डॉन और माफिया बोल कर संबोधित करते हैं जो कि गलत है।
इंडो नेपाल न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में शाइस्ता परवीन ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी जबान पर लगाम लगाएं और उनके पति को माफिया और डॉन ना कहें। जनता के दिलों में अतीक अहमद के प्रति प्यार है और उन्हें सभी समुदाय के लोगों का वोट मिल रहा है। बसपा और सपा पार्टी के समर्थन को लेकर के शाइस्ता परवीन ने कहा कि इससे उनको कोई घाटा नहीं है बल्कि उनको फायदा ही होगा। इस चुनाव में उनकी सीधी टक्कर बीजेपी से है