अत्याचार व अपराध से लड़ने में 1090 हेल्पलाइन नंबर आपके साथ: सीओ

अत्याचार व अपराध से लड़ने में 1090 हेल्पलाइन नंबर आपके साथ: सीओ

अत्याचार व अपराध से लड़ने में 1090 हेल्पलाइन नंबर आपके साथ: सीओ

अत्याचार व अपराध से लड़ने में 1090 हेल्पलाइन नंबर आपके साथ: सीओ

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
गोरखा भूत पूर्व सैनिक जूनियर हाई स्कूल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में छात्राओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये गये महिलाओं के सुरक्षा के एक प्रमुख हथियार के रूप मे संचालित 1090 हेल्पलाईन के बारे में बताया। बैज प्रदान कर छात्राओ को संकट के समय मे बचने के उपाय को बताया गया ।
अत्याचार व अपराध से लड़ने में 1090 हेल्पलाइन नंबर आपके साथ: सीओ1090 का बैज क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव विद्यालय के प्रबंधक किशन कुमार ने 1090 का बैज प्रदान कर आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया ।
अत्याचार व अपराध से लड़ने में 1090 हेल्पलाइन नंबर आपके साथ: सीओक्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आये दिन महिलाओं पर अनेक आपराधिक घटनाए घटित होती रहती है। । जिसके मद्देनजर उनसे बचने के लिए 1090 व डायल 100 उनका एक प्रभावी व सशक्त माध्यम जिसका प्रयोग कर वह अपने को सुरक्षित रख सकती है। जिस पर सूचना से तत्काल पीड़िताओं के पास पुलिस पहुंच जायेगी और उमकी कानूनीसहायता करेगी।
अत्याचार व अपराध से लड़ने में 1090 हेल्पलाइन नंबर आपके साथ: सीओनौतनवा थाना प्रभारी राजेश कुमार रुहेला ने कहा कि आज महिलाओ पर राहजनी ,तेजाब के हमले तथा बलात्कार आदि की घटनाए हुआ करती है।
जिससे बचने के लिए तथा तात्कालिक पुलिस सहायता हेतु 1090की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस का प्रयोग कर छात्र छात्राए अपनी रक्षा स्वंय कर सकती है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे